भोपाल । राज्य स्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-112/100 द्वारा विभिन्न उत्कृष्ट कार्य किए गए। जो इस प्रकार हैं –
ट्रेन से गिरकर घायल हुए 28 वर्षीय युवक को डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल
जिला छिंदवाड़ा के थाना मोहखेड़ के अंतर्गत लिंगा और बीसापुर के बीच ट्रेन से गिरकर 28 वर्षीय एक युवक घायल हो गया था।पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 23-01-2023 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि लिंगा और बीसापुर के बीच ट्रेन से गिरकर घायल 28 वर्षीय युवक रामेश्वर पुत्र राजाराम निवासी सिवनी को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा मे भर्ती करवाया । जहाँ घायल युवक का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।
शादी कार्यक्रम से निकलकर रास्ता भटके 08 वर्षीय बालक को डायल-112/100 सेवा ने परिजन से मिलाया
ला ग्वालियर के थाना मुरार के अंतर्गत एसएलपी कॉलेज के पास 08 वर्षीय बालक मिला था जो घर का रास्ता भटक गया था ।पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 23-01-2023 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल ग्वालियर जिले के मुरार थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर बालक को संरक्षण मे लिया। बालक से जानकारी लेने पर बालक कोई जानकारी नहीं दे पा रहा था बालक को साथ लेकर आसपास परिजन की तलाश एवं पूछताछ करने पर बालक के परिजन उसे ढूँढते हुए मिले। जिन्हे बालक विनायक निवासी राधापुरम द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया गया ।
मोटर साईकिल से गिरकर घायल हुए युवक को डायल-112/100 सेवा ने जिला चिकित्सालय सतना मे भर्ती करवाया
जिला सतना के थाना कोटर के अंतर्गत ग्राम अबेर मे मोटर साईकिल से गिरकर एक युवक घायल हो गया था । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 23-01-2023 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात मोटर साईकिल की टक्कर से गिरकर घायल हुए मोटर साईकिल सवार युवक अज्जू पिता अशोक साकेत उम्र 23 साल को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय सतना मे भर्ती करवाया । जहाँ घायल युवक का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।
बाईक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 02 व्यक्ति हुए घायल
डायल-112/100 सेवा ने घायलों को नलखेड़ा अस्पताल मे भर्ती करवाया
जिला आगर मालवा के थाना नलखेड़ा के अंतर्गत निपान्या खींची मे बाईक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 02 व्यक्ति घायल हो गए थे । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 22-01-2023 को रात्रि 07:30 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल आगर मालवा जिले के नलखेड़ा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि बाईक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 02 घायल व्यक्तियों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर उपचार हेतु नलखेड़ा अस्पताल मे भर्ती करवाया । जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है ।
बोलेरों गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से घायल हुए 03 व्यक्तियों को डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल
जिला कटनी के थाना विजयराघवगढ़ के अंतर्गत देवराकलाँ रोड पर बोलेरों गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 03 व्यक्ति घायल हो गए थे । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 23-01-2023 को रात्रि 01:00 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि बोलेरों गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से घायल हुए व्यक्तियों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर उपचार हेतु विजयराघवगढ़ अस्पताल मे भर्ती करवाया । जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।