इन्दौर । इन्दौर जिले में बसंत पंचमी के अवसर पर विभिन्न समाजो द्वारा बड़ी संख्या मे विवाहो का आयोजन किया जाता है। उक्त आयोजन में यदा-कदा बाल विवाह होने की संभावना रहती है। अतः बसंत पंचमी के अवसर पर बाल-विवाह की सूचना हेतु कलेक्टोरेट के महिला एंव बाल विकास विभाग रुम नम्बर-206 में कंट्रोल रुम (0731-2366058) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रुम पर संबंधित प्रभारी अपने दल के साथ बसंत पंचमी के अवसर पर 26 जनवरी 2023 को पूरे समय उपस्थित रहेंगे। एवं आवश्यकतानुसार बाल विवाह की शिकायतों पर उचित कार्यवाही करेंगे।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार बाल विवाह की शिकायतों पर उचित कार्रवाई हेतु दो दलों का गठन किया गया। दल क्रमांक-1 में परामर्शदाता आशीष वर्मा मोबाइल नम्बर 9859232790 आउटरीच कार्यकार्ता संदेश रघुवंशी मोबाइल नम्बर 8827967664 प्रधान आरक्षक (एसजेपीयू) अनिल चतुर्वेदी मोबाइल नम्बर 8109050001 चाइल्ड लाइन सदस्य श्रीमती सुनीता मोबाइल नम्बर 9926621098 तथा कोर ग्रुप सदस्य लाडो अभियान से महेन्द्र पाठक मोबाइल नम्बर 9425345266 है।
इसी प्रकार दल क्रमाक- दो में बाल संरक्षण अधिकारी भगवानदास साहू मोबाइल नम्बर 9329756455 दिलीप नामदेव 9993666024 आरक्षक एसजेपीयू रोहित मुजाल्दे मोबाइल नम्बर 7049153976 चाइल्ड लाइन सदस्य मोनिका वाघे मोबाइल नम्बर 9926621098 कोर ग्रुप सदस्य लाडो अभियान से देवेन्द्र पाठक मोबाइल नम्बर 9425345266 है।