नई दिल्ली। अमेरिकी रिसर्च एजेंसी हिंडनबर्ग रिपोर्ट से बुरी तरह से पीट चुके अडानी ग्रुप के लिए अच्छी खबर है।अडानी ग्रुप को दो वैश्विक रेटिंग्स कंपनियों की तरफ से राहत भरी खबर मिली है। इन दोनों कंपनियों ने कहा है कि अडानी ग्रुप के ताजा हालात से उसकी रेटिंग्स पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में शुक्रवार को मजबूती आई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर हरे रंग में आ गए हैं। वहीं फिच और मूडीज ने अपने-अपने बयानों में कहा है कि उनकी अडानी ग्रुप की कंपनियों और उनके शेयरों की चाल पर नजर है। उनकी रेटिंग में किसी भी बदलाव से पहले हर पहलू का अध्ययन किया जाएगा तभी कोई फैसला लिया जाएगा। फिच ने शुक्रवार को कहा कि अडानी समूह पर गड़बड़ी का आरोप लगाने वाली शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट के मद्देनजर ग्रुप कंपनियों और उनके शेयरों की रेटिंग पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसे उम्मीद है कि उसके पूर्वानुमानित नकदी प्रवाह में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
वहीं मूडीज ने भी शुक्रवार को अडानी ग्रुप की रेटिंग्स को लेकर बड़ी बात कही। उसने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद मचे उठापटक के आलोक में वह रेटिंग में शामिल अडानी समूह की कंपनियों के वित्तीय लचीलेपन का आकलन कर रही है। मूडीज ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पैदा हुई कठिन परिस्थितियों में अडानी ग्रुप की कंपनियों को अपने वित्तीय दायित्वों के निवर्हन के लिए फंडिंग जुटाने में साल-दो साल तक मुश्किल होगी। उसने कहा कि पूंजीगत खर्चों या कर्ज चुकाने के लिए अडानी ग्रुप को फंडिंग की जरूरत होगी। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के लिए एक और खुशखबरी शेयर मार्केट से आई है। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में तेजी आई है। सेंसेक्स पर दोपहर 3.14 बजे कंपनी के शेयर 25.30 अंक यानी 1.62 प्रतिशत की उछाल के साथ 1590 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं निफ्टी पर 13.60 अंकों यानी 0.87 प्रतिशत की मजबूती के साथ अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 1578.85 रुपये की कीमत पर आ गए। बीएसई और एनएसई दोनों जगहों पर कंपनी के शेयरों में तेजी का माहौल देखा जा रहा है।