शो ‘ना उम्र की सीमा हो’ ने अपनी शानदार कहानी और कलाकारों द्वारा की गई दिलों को छू देने वाली परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है। शो में देव (इकबाल खान ) और विधि (रचना मिस्त्री ) की शादी की तैयारियां ज़ोर पर हैं।खबर है कि देव और विधि की शादी में फेमस इंडियन सिंगर मीका सिंह और अभिनेत्री संजीदा शेख, देव और विधि के संगीत समारोह में शामिल होंगे। गायक मीका सिंह और प्रमुख अभिनेत्री संजीदा शेख की जोड़ी इस संगीत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए एक स्पेशल परफॉर्मेंस देने वाले हैं। ताकि इस कार्यक्रम को इस परफॉर्मेंस के साथ यादगार बनाया जा सके। मीका और संजीदा के साथ देव और विधि उर्फ इकबाल खान और रचना मिस्त्री भी अपने स्पेशल डांस नंबर की तैयारी कर रहे हैं, जो इस शो में उनकी केमिस्ट्री को बयां करेगा और मीका और संजीदा का डांस सीक्वेंस इस समारोह में चार चाँद लगा देगा।