(जयसिंह रघुवंशी)
इन्दौर की बेटी दिशा गुप्ता ने फ़िल्मी दुनिया की शिक्षा भी इन्दौर में लेकर मुम्बई में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना शुरु कर दिया।पिता आलोक गुप्ता और माँ श्रीमती राधा गुप्ता के संस्कारों, शिक्षा के साथ के दम पर दिशा ने अपने आप को फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए तैयार किया।
दिशा की प्राथमिक शिक्षा भवन्स प्रॉमिनेंट स्कूल से हुई और ग्रेजुएशन प्रेस्टिज महाविद्यालय से करने के उपरांत पोस्ट ग्रेजुएशन एमिटी विश्वविद्यालय से किया है।
पूर्व में दिशा 200 लड़कियों के ऑडिशन में ख़ुद को साबित करते हुए विजेता बनकर एल्बम के गीत के लिए चयनित हुई। उसके बाद दिशा को मुम्बई में गीत में रोल मिला
दिशा का मानना है कि ‘ख़ुद को आप ख़ुद ही तैयार करते रहो, यदि आपका काम अच्छा होगा तो हर क्षेत्र में सफ़लता मिल सकती है।’
इन्दौर की प्रतिभाओं को फ़िल्म के क्षेत्र में मेहनत करते रहना चाहिए और मेहनत करने वालों को हमेशा सराहा जाता है, इस बात पर मोहर दिशा गुप्ता को मिल रही फ़िल्मों से लगती है। आगामी दिनों में दिशा गुप्ता के कई वीडियो फ़िल्मों व गीतों में अभिनय को देखा जा सकता है।
हॉल ही में ‘दो दो बारिश’ गीत में दिशा का अभिनय देखने को मिलेगा, जिसमें प्रतीक सहजपाल के साथ दिशा ने अभिनय किया है। दिशा इन्दौर के युवाओं के लिए कहती हैं कि ‘जिस तरह अपना इन्दौर मेहनत से स्वच्छता में देश में नंबर वन बना है, उसी तरह हर इंसान जिस भी क्षेत्र में आने की इच्छा रखता है अपनी मेहनत से नंबर वन आ सकता है।’