सौंदर्य के पूरक, के ब्यूटी के तहत कटरीना कैफ ने किस प्रूफ मैट लिक्विड लिपस्टिक लॉन्च की है। के ब्यूटी की यह शानदार नो-ट्रांसफर मैट लिक्विड लिपस्टिक आपके किस एक्सपीरियंस को सबसे खास बनाने का वादा करती है। इस नई स्टैन फ्री लिपस्टिक में शानदार मैट्स के 12 क्रश शेड्स शामिल हैं, जो भारतीय महिलाओं के लिए हर तरह की स्किन टोन के लिए उपयुक्त हैं। चाहे वैलेंटाइन्स डे के मौके पर अपने पार्टनर के साथ स्पेशल डिनर का प्लान हो या फिर लड़कियों द्वारा मनाए जाने वाले गैलेंटाइन्स डे के लिए ब्रंच का, सुबह से शाम तक एक स्वाइप के टिके रहने की चाह सभी लड़कियों के मन में होती है और कहीं ना कहीं इसकी जरूरत भी होती है, क्योंकि बार-बार इसे अप्लाई करना अनुचित होता है। #makeupthatkares के ब्रांड के वादे पर खरा उतरते हुए, ये फॉर्मूलेशन्स ग्रेपसीड ऑइल से समृद्ध हैं।