16 में 12 बार स्पिनरों ने घेर कर किया शिकार
नई दिल्ली । नागपुर टेस्ट में विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे टॉड मर्फी ने अपना शिकार बनाया। विराट महज 12 रन बनाकर टॉड मर्फी की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे। मैच के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए। 26 गेंदों का सामना कर चुके विराट 2 चौके लगाकर जमते नजर आ रहे थे। पारी के 53वें ओवर में टॉड मर्फी की एक सामान्य सी गेंद को विराट कोहली समझ नहीं सके और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई।
स्पिनरों के खिलाफ विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो साल 2021 से अब तक वह एशियाई सरजमीं पर 16 टेस्ट पारियों में 12 बार स्पिनर का शिकार बन चुके हैं। इसमें 6 बार ऑफ स्पिनर ने उनका विकेट लिया है। कोहली के इस तरह आउट होने पर मैच में कमेंट्री कर रहे दिग्गजों ने कहा कि विराट लगातार स्पिनर को बैकफुट पर खेलने की कोशिश कर रहे हैं और इस दौरान उनका बल्ला भी सीधा नहीं रहता है। अगर वह स्पिनर्स के खिलाफ बल्ले को सीधा रखेंगे तो इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
किंग कोहली कहे जाने वाले विराट ने नवंबर 2019 में आखिरी बार टेस्ट शतक लगाया था। बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डंन में खेले गए मैच में विराट कोहली ने 136 रन की पारी खेली थी। इसके बाद से इस फॉर्मेट में उनका शतक नहीं आया है। इस दौरान कोहली का सर्वोच्च स्कोर 79 रन रहा है, जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में बनाया था। यह पारी उन्होंने जनवरी 2022 में खेली थी। उसके बाद से वह टेस्ट में कोई फिफ्टी नहीं लगा पाए हैं। टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली के आंकड़े लगातार गिरते जा रहे हैं। एक समय 50 से ऊपर की औसत रखने वाले कोहली की वर्तमान औसत 48.90 पर आ गई है। विराट कोहली ने 104 टेस्ट मैच में 27 शतक की मदद से 8119 रन बनाए हैं।