लाड़ली लक्ष्मी राजेश्वरी पढ़ लिखकर बनेगी शिक्षक

भोपाल । मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना की लाडली बिटिया राजेश्वरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने वाली छात्रवृत्ति से बेहद प्रसन्न है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब लाडली लक्ष्मी योजना के रूपए 4 हजार की राशि उनके खाते में डाली गई है और पिता-बेटी के चेहरे पर खुशियां और उत्साह एक साथ नजर आने लगी। कुमारी राजेश्वरी पिता कमलेश कुमार विश्वकर्मा के साथ आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा राशि अंतरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कक्षा 9वीं की छात्रा मामा शिवराज सिंह चौहान को देखकर बहुत प्रसन्न हुई।
राजेश्वरी 12 तक की पढ़ाई के बाद शिक्षिका बनने के लिए मेहनत करेंगी। उनकी रूचि देश समाज के लिए कुछ नई प्रतिभाओं को उभारने की है। उन्होंने कई बार कई शिक्षिकों को टीवी पर देखा है और अपने स्कूल के शिक्षकों से प्रेरित होकर उनका भी सपना है कि वह भी शिक्षिका अपने माता-पिता और मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेंगी।
राजेश्वरी के खाते में मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 4 हजार की राशि दी गई इसको वह अपने को आशीर्वाद स्वरूप देखती है और मामा शिवराज को इसके लिए धन्यवाद देती है और इससे नई किताबें अन्य सामान भी खरीदेंगे।
कु राजेश्वरी के पिता कमलेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि उनकी बिटिया को कक्षा 9वीं में फिर 4 हजार की राशि मिली है यह तो उनके समय एक सपना थी उन्होंने तो कभी सोचा भी नहीं था कि वह एक साथ अपनी बिटिया को कभी 4 हजार दे पाएंगे, लेकिन मामा शिवराज सिंह चौहान ने बिटिया को एक साथ 4 हजार की राशि दी है इससे हम बिटिया के सपनों को पूरा करने के लिए नए उत्साह से भर गए हैं।