इन्दौर ।जैन प्राच्यविद्या अनुसंधान संगठन (रजि.) द्वारा रविवार 5 मार्च को एयरपोर्ट रोड स्थित दि. जैन नवग्रह जिनालय ग्रेटर बाबा परिसर में ज्योतिषी महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस ज्योतिषी महाकुंभ में देश-विदेश के जाने-माने ज्योतिषी इस समागम में शामिल होकर ज्योतिषी विद्या पर अपने विचार व्यक्त कर सभी विद्ववतजनों का मार्गदर्शन करेंगे। ज्योतिषी सम्मेलन के विद्वान ज्योतिषियों का अलंकर सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें ज्योतिषियों का सम्मान किया जाएगा।
श्री जैन प्राच्याविद्या अनुसंधान संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष आभा जैन एवं अधिवेशन संयोजक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि रविवार 5 मार्च को आयोजित होने वाले इस अधिवेशन एवं अलंकर समारोह का पहना न्यौता बड़ागणपति स्थित भगवान गणेश को दिया गया है। बड़ागणपति पर निमंत्रण देने में एम.के. जैन, संयोजक नीलेश गोधा, महामंत्री सुशील जैन, प्रभारी मनीषा चेलावत, आशीष जैन सहित कई पदाधिकारियों मौजूद थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष आभा जैन एवं अधिवेशन संयोजक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि प्राच्यविद्या अधिवेशन एवं अलंकरण समारोह का मूल उद्देश्य विभिन्न प्रकार की शास्त्रोक्त विद्याओं ( ज्योतिष – वास्तु – हीलिंग – टेरो – अंकशास्त्र – लाल किताब – रमल आदि ) तथा मानव एवं गृहस्थ जीवन मे आ रहीं समस्याओं के निवारण एवं विभिन्न प्रकार की शास्त्रोक्त विद्याओं का शोधपूर्ण विमोचन करना है तथा सभी की जिज्ञासाओं का शांत करना है।