भगवान चंद्रप्रभु के मोक्ष कल्याणक पर निकली भव्य शोभायात्रा

भगवान जिनेंद्र के तीन रथ थे श्रद्धा भक्ति और आस्था के केंद्र
भोपाल । शहर के जैन मंदिरों में जैन धर्म के 8 वे तीर्थंकर भगवान चंद्र प्रभु का मोक्ष कल्याणक श्रद्धा भक्ति भाव के साथ मनाया गया। मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ निर्वाण लाडू अर्पित किए गए। मुख्य आयोजन आचार्य प्रज्ञा सागर मुनि, उत्कर्ष सागर महाराज के सासंघ सानिध्य में मंगलवारा जैन मंदिर परिसर में हुआ। मुनि संघ के सानिध्य मे गाजे बाजे के साथ भगवान जिनेंद्र की भव्य शोभायात्रा निकली। केसरिया धर्म ध्वजा के तले शोभायात्रा में श्रद्धा भक्ति और आस्था के साथ श्रद्धालु जयकारे लगा रहे थे। आया रे आया ,,,, देखो प्रभु जी का रथ आया,,,,, केसरिया केसरिया आज हमारे रंग केसरिया,,, देहरा तिजारा वाले चंदा प्रभु बारंबार जय जय कार जय जय कार भजनों पर सभी भक्ति नृत्य कर भगवान जिनेंद्र की आराधना कर रहे थे। मार्ग में जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आरती उतारी गई। प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया रजत मय रथ के साथ भगवान जिनेंद्र के तीन रथ श्रद्धा भक्ति और आस्था के केंद्र थे। रथ पर भगवान चंद्रप्रभु भगवान महावीर भगवान पारसनाथ की प्रतिमाएं विराजमान थी। संपूर्ण मार्ग परिसर रंगोली से सजा हुआ था। विभिन्न मार्गो से होते हुए शोभा यात्रा मंगलवारा जैन मंदिर परिसर पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो गई। यह भगवान जिनेन्द्र का अभिषेक और जनकल्याण की भावना को लेकर शांति धारा की गई और जयकारों के साथ निर्वाण लाडू समर्पित किए गए। आचार्य प्रज्ञा सागरजी महाराज ने आशीर्वचन में कहां अगर मुक्ति चाहते हो कल्याण चाहते हो तो भक्ति में समर्पित हो जाओ, भक्ति में मूर्छित हो जाओ। श्रद्धा भक्ति कबीर जैसी हो, कबीर एक दोहे में कहते हैं जिस दिन साधु संतों का समागम आशीर्वाद और उपदेश नहीं मिलता उस दिन भोजन के बाद भी उपवास जैसा लगता है। इसी का नाम भक्ति है आचार्य श्री ने निर्माणाधीन हबीबगंज जैन मंदिर को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के समकक्ष बताते हुए कहा भव्य जिनालय भोपाल ही नहीं विश्व में देश की शान होगा। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज बांगा मंदिर समिति अध्यक्ष आदित्य मन्या, संयोजक कमल अजमेरा, पंकज प्रधान, मनोज आर एम अरविंद सुपारी, विनोद एम पी टी,मुकेश डब्बू, नरेंद्र वंदना,हेमराज जैन, सोनू भाभा अमित तडैया विपिन एम पी संजय मुंगावली टी अमिताभ मनिया शैलेश प्रधान,,राजेन्द्र टी आई, स्वेता,अनुराग जैन,मनोज मन्नू प्रमीत अजमेरा, सुनिल सिंघई, विजय अजमेरा,,नरेंद्र सदद्दाम, सुनिल जैन, सूर्य प्रकाश जैन, पवन अष्टापद, विकास लीडर, पवन सुपर,राकेश नायक ऋषव रद्दी,सुरेंद्र परसोंन, दीपक दीपराज शैलेन्द्र माया,,सुनील लिवास,नीरज पिंटू,नीलेश सिंघई, विशाल अजमेरा, ,जयेश जैन,मनोज चाय,प्रदीप कुट्टू,कौशल जैन,सहित दिगंबर जैन पंचायत ट्रस्ट मंदिर समितियों के पदाधिकारी पार्श्वनाथ सोशल ग्रुप,संकल्प सोशल ग्रुप,चन्द्रप्रभु सोशल ग्रुप समर्पण सोशल ग्रुप, मेट्रो सोशल ग्रुप, भारत वर्षीया महिला समिति मेना सुन्दरी संभाग महिला महा समिति जिनवाणी वय्या व्रती ग्रुप, महिला मंडल,बहु मंडल, चन्द्रप्रभु भक्त मंडल, आदि के कार्यकर्ता उपस्थित थे।