सोना और चांदी के बढे भाव

भोपाल । मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमत में फिर तेजी देखने को मिली है। एक वेबसाइट के अनुसार सोने की कीमत में मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। आज फिर सोने की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है। 22 कैरेट सोना कल 53980 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका वो शुक्रवार को 54,480 रुपए प्रति 10 ग्राम बेचा जाएगा। वहीं 24 कैरेट सोना कल 56,680 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा था वो आज 57,200 रुपए प्रति 10 ग्राम है। चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली है। यानी जो चांदी कल 72,500 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही थी, वो शुक्रवार को 72,700 रुपए प्रति किलोग्राम है। 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9 फीसदी अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है। इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते हैं।