भोपाल। व्यक्तित्व विकास हर युवा, हर व्यक्ति का सर्वोपरि पहलू है अतः लोगो में कौशल को विकसित करना बहुत महत्वपूर्ण है, कब क्या, कहा, कैसे, क्या करना है और हम किस विषय पर चर्चा करनी है के बारे में सभी को जानकारी होना जरूरी है, अपनी बात को हम कैसे सामने वाले तक रखे जिससे वो हमारी कही हुई बात को माने, किसी काम को करने से पहले अपने आप को तैयार करना बहुत महत्वपूर्ण है।
इसी क्रम में गुरुवार को वार्ड 77 में चयनित यूथ वोलंटियर का प्रशिक्षण रखा गया जिसमें युवाओं को भोपाल शहर में डेंगू नियंत्रण हेतु तैयार किया गया है, जिसमें पर्सनेलिटी डेवलपमेंट के गुर भी सिखाए।
यूथ इंगेजमेंट फोर सिविक एक्शन प्रोजेक्ट के तहत, व्यक्तित्व विकास के साथ डेंगू नियंत्रण की थीम पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी के निर्देशन एवं जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे के मार्गदर्शन में गोदरेज के सहयोग से फैमिली हेल्थ इंडिया एवं जिला स्वास्थ्य समिति व्हीबीडीसीपी भोपाल द्वारा संचालित एंबेड परियोजना के अंतर्गत युवाओं की डेंगू एवं मलेरिया नियंत्रण में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस दौरान सभी युवाओं ने कहा कि हम मिलकर काम करेंगे एवं अपनी बस्ती से डेंगू को मिटाएंगे।
कार्यक्रम में यूथ फैसिलिटेटर कृष्णा पटेल सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।