भोपाल। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन निःशुल्क लिये जा रहें है। इसमें किसी प्रकार की राशि की मांग नहीं की जाना है, न फॉर्म भरने के लिये, न पंजीयन के लिये, न ही कोई जांच करने के लिये, जितने भी हितग्राही पात्र हैं। वे अपने निकटस्थ पंजीयन केन्द्र पर निःशुल्क पंजीयन करायें और यदि कोई आपसे पैसे की मांग करता है तो आप उसे न दें एवं प्रशासन के संज्ञान में अवश्य लायें, जिससे उसके विरूद्ध कार्यवाही की जा सके।