प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे भोपाल, सीएम ‎शिवराज ने ‎किया स्वागत

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श‎निवार को मप्र की राजधानी भोपाल पहुंच गए। पीएम सुबह 9.30 बजे विमान से भोपाल पहुंचे। स्टेट हैंगर पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भोपाल में व्यस्त कार्यक्रम है। वो पहले यहां सैन्य कमांडर्स की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। उसके बाद में एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 5 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी और अफसर तैनात किए गए हैं। इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विजिट को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
कैमरों की कड़ी ‎निगरानी में सुरक्षा व्यस्था के तगड़े इंतजाम ‎किए गए हैं। यहां बड़े तालाब से लेकर पूरे मार्ग पर कैमरों से पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। पीएम मोदी भोपाल एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर द्वारा लाल परेड ग्राउंड पर उतरेंगे। यहां तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। पीएम मोदी लाल परेड ग्राउंड से कार द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह पहुंचेंगे।
यहां गौरतलब है ‎कि भोपाल में शीर्ष सैन्य कमांडरों की तीन दिन की कॉन्फ्रेंस चल रही है। इसका आज आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री इस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। कॉन्फ्रेंस की विषयवस्तु ‘रेडी, रीसर्जन्ट, रेलेवेंट’ है. सम्मेलन के दौरान सशस्त्र बलों की युद्धभूमि की संयुक्त तैयारियों के संबंध में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस कॉन्फ्रेंस में तीनों सेनाओं के प्रमुख, सीडीएस, कमांडर और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हो रहे हैं।
हालां‎कि इस दौरान प्रधानमंत्री का रोड शो भी होने वाला था, ले‎किन इंदौर में हुए हादासे के कारण इसे रद्द कर ‎दिया गया है।