लाडली बहना योजना में पक्षपात, प्रदेश की महिला शक्ति के साथ छलावा: केसरवानी

सागर/भोपाल । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रूपये दिने जाने की घोषणा को प्रतिकार देने सागर जिले के कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी ने सागर विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं के खाते में बिना किसी आयु बंधन और बिना किसी शर्त के 1500-1500 रूपये स्वयं के व्यय पर वितरित पर कमलनाथ की घोषणा का प्रतिपादन कर शिवराज सरकार की महिलाओं को चुनावी लालीपाप दिये जाने की योजना पर करारा तमाचा मारा है।
केशरवानी ने कहा कि कमलनाथ द्वारा महिलाओं को जो 1500 रू. की राशि कांग्रेस सरकार बनने पर दिये जाने की घोषणा की गई है, उसमें कोई शर्त नहीं रखी गई है। वहीं प्रदेश की शिवराज सरकार जो 18 सालों से जनता की खून-पसीने की कमाई को डकारने में लगे हुये हैं और उसी कमाई से भ्रष्टाचार कर अपनी और अपने नेताओं की जेबे भर सरकारी खजाना खाली किये जा रहे हैं और अब चुनाव नजदीक आते ही भाजपा सरकार 23-60 साल का मापदंड निर्धारित कर महिला शक्ति के साथ पक्षपात और छलावा कर रही है। शिवराज की यह योजना केवल चुनावी हथकंड़ा मात्र है, चुनाव आते आते जो दूर के ढोल सुहावने साबित होगी, क्योंकि इस योजना पर अमल ही नहीं हो पायेगा। केशरवानी ने कहा कि आखिर क्या कारण है कि 23 से कम और 60 वर्ष से अधिक की महिलाएं इस योजना की पात्र क्यों नहीं हैं? जो माताएं बहने जो किसी कारणवश अविवाहित है को इस योजना में शामिल क्यों नहीं किया गया?
केसरवानी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व महिलाओं का एक प्रतिनिधि मंडल मिला और उन महिलाओं में एक महिला ने अति व्यथित होकर रो-रो कर अपने परिवार का हाल-चाल सुनाया और आग्रह किया की ऐसे गरीब परिवारों को भी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। प्रेरित होकर मैंने स्वयं की राशि से उपेक्षित महिलाओं की सेवा करने का संकल्प लिया और कमलनाथ की घोषणा पर अमल करते हुए दीपक पटेल पति आर्यन पटेल, दीपिका पटेल पति रवि दीपू कुशवाहा, काजल पटेल पति शैलेंद्र पटेल, अनीता चढ़ार पति अजीत चढ़ार, करिश्मा पटेल पति राजू पटेल, पूजा ठाकुर गौर और पति गजेंद्र गौर और शिल्पा पति राहुल सहित अन्य सागर विधानसभा की महिलाओं के खाते खुलवा कर 1500-1500 रुपए की राशि खातों में ट्रांसफर की साथ ही कमलनाथ की पुस्तक और उनके जीवन चित्रण पर चर्चा की। ऐसी महिलाओं के खाते खुलवा कर पंद्रह सौ रुपए प्रतिमाह राशि उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी, इसके लिए सागर विधानसभा क्षेत्र की महिलाएं मुझसे 7000567001 पर संपर्क कर सकते हैं, उनका निवास स्थान विधानसभा क्षेत्र सागर होना आवश्यक है। केशरवानी ने इस अवसर पर कमलनाथ एवं उनकी रीति नीति और विचारधारा से अवगत कराया साथ ही कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया।