जब तक मज़बूत होती हैं जड़ें पेड़ की
बड़ा पेड़ भी तभी तक खड़ा रहता है
आंधी तूफान भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते उसका
अपनी जड़ों के भरोसे वह अड़ा रहता है
संस्कार ही हमारे समाज की जड़ें हैं
जिनके भरोसे हमारे संबंध रिश्ते नाते खड़े हैं
संस्कारों से ही हमारा समाज आगे चलता है
संस्कारों से ही हम सब मिल कर आगे बढ़े हैं
अपनी जड़ों को मजबूत करने के लिए
हर मां बाप को आगे आना होगा
संस्कारों का कितना महत्व है जीवन में
यह युवा पीढ़ी को समझाना होगा
बचपन से ही जो मिलेंगे बच्चों को अच्छे संस्कार
अच्छा आदमी बनेंगे समाज का होगा उद्धार
बड़े बुजुर्गों महिलाओं का करेंगे सम्मान
अच्छा होगा उनका व्यवहार बढ़ेगा आपस में प्यार
रवींद्र कुमार शर्मा
घुमारवीं
जिला बिलासपुर हि प्र