12,216 करोड़ में बिकी दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट

दुबई । यह सुनकर ताज्जुब होगा ‎कि एक ‎‎विशेष नंबर प्लेट की ‎‎बिक्री करोड़ों रुपयों में हो सकती है। जी हां यह सच है, दुबई में नीलामी के दौरान एक वाहन की नंबर प्लेट 12,216 करोड़ रुपयों में ‎बिकी है। लोगों का मानना है ‎कि जैसे किसी भी व्यक्ति की पहचान उसका नाम होता है, वैसे ही किसी भी गाड़ी की पहचान उसका नंबर होता है। कोई भी वाहन खरीदने के बाद उसके लिए एक यूनीक नंबर जारी किया जाता है और इसी नंबर से उसकी पहचान कायम रहती है। इसके लिए खरीदार को उसके लिए कुछ रुपये भी चुकाने पड़ते हैं। कई बार अपनी पंसद का नंबर लेने के लिए ये रुपये हजारों या लाखों तक भी पहुंचते हैं। कई बार ऐसी भी खबरें आई हैं जिसमें खरीदार ने कुछ करोड़ रुपये देकर नंबर को ऑक्‍शन में लिया हो या किसी व्यक्ति से खरीदा हो। यह चौंकाने वाली खबर दुबई से आ रही है जहां एक नीलामी के दौरान गाड़ी का नंबर इतना महंगा बिका कि ये गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। दुबई में मोस्ट नोबल नंबर की नीलामी की गई। इस दौरान कई नंबरों को ऊंची कीमत पर नीलाम किया गया। लेकिन पी7 नंबर पर बोली कुछ तेजी से बढ़ती गई। ये नीलामी 5.5 करोड़ दिरहम पर जाकार रुकी। यानि कि 122.6 करोड़ रुपये। ये बोली पैनल 7 के व्यक्ति ने लगाई थी जिसके बाद इस नंबर को पी7 का नाम दिया गया। ये किसी भी नीलामी में बिका सबसे महंगा नंबर साबित हुआ जिसके बाद इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया। हालांकि नंबर किसने खरीदा है इस बात को गुप्त रखा गया है क्योंकि खरीदार ने यही शर्त भी रखी थी।