माइडिया ग्रुप ने महाराष्ट्र, भारत में टेक्नोलॉजी पार्क की आधारशिला रखी

नई दिल्ली,: माइडिया ग्रुप एक वैश्विक उपभोक्ता उपकरण समूह और एक फॉर्च्यून 500 कंपनी है, जिसने आज भारत के महाराष्ट्र में सुपा पारनेर में एक टेक्नोलॉजी पार्क के लिए आधारशिला रखी है। इस पार्क में घरेलू उपकरणों, एचवीएसी और कम्प्रेसर्स के उत्पादन संयंत्र होंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस, माइडिया ग्रुप के संस्थापक श्री झियांगजियान ही और माइडिया ग्रुप के चेयरमैन श्री पॉल फैंग ने आधारशिलाएं रखीं।

इस अवसर पर महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र देश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि का कारक है। हमने ऐसी पारिस्थितिकी के निर्माण हेतु कई पहलें की हैं, जिनके कारण महाराष्ट्र अब निवेश के लिये चहेता गंतव्य बन गया है। मुझे खुशी है कि माइडिया ने हमारे राज्य में टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना के लिये निवेश का निर्णय लिया है। इससे महाराष्ट्र को उत्पादन, निर्माण और शोध का केन्द्र बनाने में मदद मिलेगी।’’