डरे नहीं पर रहें सावधान कब होगा कोराना का डाउनफॉल

नई दिल्ली। देश में कोरोना एक बार फिर से कोराना तेजी से पांव पसारने लगा है। वायरस के संक्रमण का दर और मौत के आंकड़े भी बढ़े हैं। एक ओर जहां लोग चिंतित हैं, वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि जल्दी ही कोरोना का डाउन फॉल शुरू हो जाएगा। बीते 10 दिनों में ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 30 फीसदी के पार कर चुकी है और तकरीबन 3 दर्जन मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। इसके मुताबिक 20 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना के 1603 नए कोरोना मामले आए थे। वहीं, 3 लोगों की मौत हुई थी।जबकि संक्रमण दर 26.75 प्रतिशत थी। इससे पहले इसी महीने 19 अप्रैल को 1760 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए थे। संक्रमण दर 28.63 प्रतिशत थी और 6 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी थी। आंकड़ों पर गौर करें तो 8 अप्रैल को जारी हेल्थ बुलेटिन के डेथ कॉलम में संख्या 0 थी। लेकिन, 12 दिनों में ही मृतकों की संख्या 35 के पार पहुंच गई।14 को अंबेडकर जयंती की छुट्टी थी। इसके कारण 1 दिन का आंकड़े जारी नहीं हो पाए थे। हालांकि, इन मौतों के पीछे कि बड़ी वजह एक्सपर्ट इन मरीजों के कोमोरबिडिटी यानी अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित होना मानते हैं। एनएनजेपी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार के अनुसार, कोरोना का नया वेरिएंट एक्सबीबी.1।16 बहुत तेजी से फैलता है। हालांकि, यह लोगों के लिए उतना घातक नहीं है। 11 अप्रैल को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगभग 160 थी। जोकि इन 10 दिनों में तकरीबन ढाई गुनी रफ़्तार से बढ़कर 390 पहुंच गई है। ऐसे में दिल्ली वालों को डरना ना सही, पर लेकिन सावधान रहने की बहुत ज्यादा जरूरत नजर आती है।