धार/इन्दौर। मैग्नीट्यूड मैनेजमेंट सर्विसेज मानक संगठन नोएडा द्वारा जिला जेल धार का निरीक्षण कर उत्कृष्ट स्वच्छ वातावरण / पर्यावरण, बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन एवं अनुशासन तथा बेहतर कार्यालयीन संधारण पर मानकीकरण संगठन द्वारा तीन अलग-अलग श्रेणी के ISO अवार्ड गत 6 फरवरी को पंजीकृत कर जारी किए गये हैं। जिसमें ISO 9001: 2015 Quality Management System, ISO 14001: 2015 Envioronmental managment System, ISO 45001: 2018 Occupational Health and Safty System जिला जेल धार को तीन अलग-अलग श्रेणी के ISO अवार्ड प्राप्त होने पर जेल स्टॉफ एवं बंदियों में उत्साह का वातावरण निर्मित हुआ है।
जेल प्रबंधन की इस उपलब्धि पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर के. एल. मीणा सहित कई जिला अधिकारियों द्वारा जेल अधीक्षक आर. आर. डांगी एवं जेल स्टॉफ को शुभकामनाएं दी गई हैं और इस व्यवस्था / अवार्ड को यथावत बनाये रखने की अपेक्षा की गई है।