अभिनेत्री से निर्मात्री बनी निधि झा ने एक के बाद एक नए नए अनाउंसमेंट से पूरी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री का ध्यान अपनी तरफ खींचा है । जी हां यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि झा ने एक साथ आज तीन तीन फिल्मो “नागराज 2” “लाडो 2” और “हाथी मेरे साथी” का भव्य मुहूर्त करके प्री प्रोडक्शन की शुरुआत कर दिया । इन फिल्मों की शूटिंग शीघ्र ही नेपाल, गुजरात व हैदराबाद में की जाने वाली है । फ़िल्म से जुड़े बाकी तकनीशियनों की खोज जारी है व जल्द ही इन फिल्मों से सम्बंधित आगे के अपडेट बताए जाएंगे । इन तीनों फिल्मों में बतौर निर्देशक आपको संजय श्रीवास्तव व सुजीत वर्मा दिखाई देंगे।