पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एक पादरी ने कहा कि केरल इसके लिए पीएम की सराहना कर रहा है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी दो दिन की केरल यात्रा के दौरान ईसाई समुदाय के सात पादरियों से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि पीएम का इन पादरियों से मिलने से आने वाले चुनाव में बीजेपी को बड़ा फायदा हो सकता है। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एक पादरी ने कहा कि केरल इसके लिए पीएम की सराहना कर रहा है।
कार्डिनल जॉर्ज एलनचेरी, सिरो-मालाबार चर्च के आर्कबिशप ने पत्रकारों से कहा कि पीएम से मुलाकात के दौरान हमने उत्तर भारत में अपने मिशन कार्य के संबंध में अपनी चिंताओं को साझा किया, जिसे धार्मिक कट्टरपंथियों द्वारा बाधित किया जा रहा है। हमने दलित ईसाइयों, गरीबों और वंचितों के अधिकारों की भी बात की। साथ ही किसानों, मछुआरों और तटीय इलाकों के लोगों की परेशानियों को भी उनके सामने रखा।
उन्होंने कहा कि पीएम ने हमारी सभी बातों को सुना और हमें मानने वालों की सुरक्षा का वादा भी किया। पादरी के मुताबिक पीएम ने बताया कि उन्होंने केरल, ईसाइयों के लिए क्या किया है। साथ ही गरीबों को 10% आरक्षण देकर किस तरह से मदद की है। उन्होंने कहा कि केरल के लोग पीएम मोदी की सराहना कर रहे हैं। हम आगे और किस तरह से विकास करें, इस पर सोच रहे हैं।
बता दें कि केरल में ईसाइयों की आबादी 18 फीसदी है, जहां बीजेपी अब तक चुनावी रूप से ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई है। लेकिन सक्रिय रूप से ईसाई आबादी और युवाओं तक पहुंच बनाकर, पार्टी को उम्मीद है कि अगले साल होने वाले आम चुनावों में उन्हें ज्यादा सीटें मिलेंगी और तस्वीर बदल जाएगी।
पार्टी की पिछली राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पीएम मोदी ने हाशिए पर पड़े तबकों और अल्पसंख्यकों तक पहुंचने की पुरजोर वकालत की थी। यही वजह है कि ईस्टर के दिन, उन्होंने दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल का दौरा किया और समुदाय के साथ बातचीत की। पीएम मोदी की इस सलाह के बाद केरल में बीजेपी नेता पादरियों से मिले और ईसाई समुदाय के अन्य लोगों के घर-घर जाने लगे।