मुंबई । बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में हैं। ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म की कमाई में लगातार उतार-चढ़ाव देखे जा रहे हैं। सलमान खान की फिल्म ने जहां वीकेंड पर जबरदस्त कमाई की तो वहीं छुट्टियों के खत्म होते ही दर्शकों के सिर से इस फिल्म का खुमार उतरता भी दिखा। वहीं सलमान खान लगातार अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान खान दुबई गए थे, जहां से वह वापस आ गए हैं, जहां से दबंग स्टार का वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, जैसे ही सलमान खान मुंबई हवाई अडडे पर उतरे तो उन्हें उनके प्रशंसकों ने घेर लिया। इस दौरान सलमान जब अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे, उनके एक प्रशंसक ने उनसे हाथ मिलाने की कोशिश की, तभी सलमान के सुरक्षा प्रमुख शेरा ने उन्हें एक तरफ धकेल दिया। इस बीच सलमान खान ने कार में बैठने से पहले फैन की तरफ गुस्से से देखा और फिर कार में बैठकर चले गए।
सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने सलमान खान का ये वीडियो शेयर किया है। इस दौरान उनके इर्द-गिर्द कड़ी सिक्योरिटी भी दिखी। सलमान खान का यह वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है। कुछ सुपरस्टार को घमंडी बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि वह अपने फैंस की जरा भी कद्र नहीं करते। सलमान खान इस वीडियो को लेकर सुपरस्टार को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
गौरतलब है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के मद्देनजर सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बिश्नोई को मई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से भी जोड़ा गया था। बिश्नोई ने सलमान को धमकी दी है कि वह 1998 में ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण को मारने का बदला लेगा।