कांग्रेस विषकुंभ बन गई हैं, पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगलती रहती है : शिवराज

कर्नाटक को सिद्धारमैया, रगे और शिवकुमार से बचाना
बेंगलुरु । कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के प्रधानमंत्री पर दिए गए बयान की आलोचना की। सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस विषकुंभ बन गई है, और प्रधानमंत्री मोदी के बारे में जहर ही फैलाती रहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता कभी कहते हैं कि मोदी मौत के सौदागर हैं, तब कभी कोई कहता है, सारे मोदी चोर है। कोई कहता है, मोदी सांप है, तब कोई उन्हें नीच बोलता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता जाने की छटपटाहट के कारण कांग्रेस के विषकुंभ से जहरीले बयान निकल रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जहर पीने वाले, विषपान करने वाले नीलकंठ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सांप नहीं, बल्कि देश की सांस, जनता की आस हैं और लोगों का विश्वास हैं। जैसे ऑक्सीजन पूरे शरीर को जीवन भी देती है और स्फूर्ति से भर देती है, वैसे प्रधानमंत्री ने देश को नवजीवन दिया है।
चौहान ने कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं पर निशाना साधकर कहा कि कर्नाटक को एसएमएस मतलब सिद्धारमैया, मल्लिकार्जुन खरगे और शिवकुमार से बचाना है। जिस तरह से एक करप्ट मैसेज मोबाइल खराब कर देता है, ठीक वैसे ही ये करप्ट एसएमएस कर्नाटक के भविष्य को खराब कर देगा। केवल डबल इंजन की सरकार ही भाजपा को बचा सकती है।