विश्व में मोटरसाइकिल और स्कूटर के सबसे बड़े निर्माता हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने आज मिलान, इटली में ईआईसीएमए मोटरसाइकिल शो के वैश्विक मंच पर अपनी नई प्रीमियम मोटरसाइकिल – एक्सपल्स 200टी का अनावरण कर अपनी प्रीमियम श्रृंखला का विस्तार किया है।
एक्सपल्स 200टी एक ‘‘टूअरर’’ है, जो ग्राहकों के लिये रेट्रो स्टाइलिंग में आधुनिक प्रौद्योगिकी की पेशकश करती है। टूरिंग को प्रोत्साहित करने के लिये बनी एक्सपल्स 200टी का राइडिंग पोस्चर सरल और आरामदेय है, जिसका श्रेय एर्गोनॉमिक्स और बड़ी लगेज प्लेट वाली लोडिंग क्षमता को जाता है। इस बाइक में कई सुरक्षा और सुविधा विशेषताएं हैं, जैसे सिंगल चैनल एबीएस, एलईडी हेड और टेल लैम्प्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर और टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन।