किसी का भाई किसी की जान बनी 100 करोड़ी

मुंबई । बालीवुड के सुपर स्टार सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान ने आखिर बार बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकडे को पार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। अपने दूसरे वीकेंड के दूसरे रविवार को फिल्म ने यह कामयाबी प्राप्त की है। प्रदर्शन के 3 दिन बाद से कारोबार में आ रही लगातार गिरावट के चलते सलमान खान को इस उपलब्धि को हासिल करने में लम्बा वक्त लगा। किसी का भाई किसी की जान यह उपलब्धि हासिल करने वाली 2023 की तीसरी हिन्दी फिल्म बन गई है। रविवार को किसी का भाई किसी की जान ने बॉक्स ऑफिस पर 4.50 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 100.30 करोड़ तक पहुँचाने में सफलता प्राप्त कर ली है।इतना ही नहीं, सलमान खान की 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली यह अब तक की 16वीं फिल्म है। सुपरस्टार इस प्रतिष्ठित बॉक्स ऑफिस क्लब में 16 फिल्में करने वाले भारत के एकमात्र अभिनेता हैं। सलमान खान के बाद अक्षय कुमार दूसरे ऐसे अभिनेता हैं जिनकी 100 करोड़ क्लब में 15 फिल्में हैं।
इसके बाद अजय देवगन, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन हैं।किसी का भाई किसी की जान का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है और यह फिल्म वीरम का हिंदी रीमेक है।फिल्म की कहानी भाईजान की है जो एक ईमानदार आदमी है। वह अपने भाइयों के साथ खुशी से रहता है और किसी के भी साथ विवाद सुलझाने के लिए हिंसा का इस्तेमाल करता है। हालाँकि, वह अपनी प्रेमिका की खातिर अपने तरीके सुधारने का फैसला करता है। जब भाईजान को पता चलता है कि उसकी प्रेमिका का परिवार उनके पिछले प्रतिद्वन्दी के कारण संकट में है, तो वह उनकी रक्षा के लिए निकल पड़ता है।
बता दें कि किसी का भाई किसी की जान में सलमान के साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। येंतम्मा में राम चरण की विशेष भूमिका है। यह फिल्म 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसे सलमान खान फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।