नई दिल्ली । वित्त वर्ष 2022-23 में अडाणी पावर लिमिटेड का मुनाफा 118.4 फीसदी बढ़कर 10,726.6 करोड़ रुपए हो गया, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 4,911.58 करोड़ रुपए था। कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार इस अवधि के दौरान पावर कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 38,773.30 करोड़ रुपए हो गया, जो कि 40 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है। पिछले साल की समान अवधि में यह 27,711.20 करोड़ रुपए था। कंपनी के रेवेन्यू में वृद्धि मुख्य रूप से बेहतर टैरिफ वसूली और कोयले के लिए उच्च आयात कीमतों के कारण हासिल हुई है। वहीं अदाणी पावर का एबिडिटा 9,814.16 करोड़ रुपए की तुलना में 2.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 10,044.7 करोड़ रुपए हो गया। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की कुल रेवेन्यू 35.8 प्रतिशत बढ़कर 43,041 करोड़ रुपए रहा, जो कि 2021-22 में यह 31,686 करोड़ रुपए था। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 12.9 प्रतिशत बढ़कर 5,242.48 करोड़ रुपए हो गया। 2022 की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,645 करोड़ रुपए था। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक फाइलिंग के जरिये बताया कि इस तिमाही उसका मुनाफा 10,795 करोड़ रुपए रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 13,308 करोड़ रुपए था।