इन्दौर । महिला प्रकोष्ठ अग्रवाल समाज ने अपने ‘सुगंधा शक्ति’ सेवा प्रकल्प के माध्यम से बस्तियों में रहने वाली और घरों में काम करने वाली महिलाओं की 21 बेटियों को उनकी अगले 10 वर्ष तक की शिक्षा के लिए गोद लेने के साथ ही समाज की महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने हेतु अक्टूबर माह में म.प्र. वूमन उद्योग फेस्टिवल आयोजित करने का अभिनव संकल्प लिया है। ‘ सुगंधा शक्ति ’ प्रोजेक्ट में प्रकोष्ठ की सखियां महाराजा अग्रसेन के ‘एक रुपया एक ईंट सिद्धांत ’ के अनुरूप प्रतिदिन एक रुपया का सहयोग प्रदान कर पूरे वर्ष के 365 रुपए का अतिरिक्त सहयोग प्रदान करेंगी। वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल एवं विष्णु बिंदल के मार्गदर्शन में स्नेह नगर स्थित अग्रसेन भवन पर प्रकोष्ठ की की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिए गए।
महिला प्रकोष्ठ अग्रवाल समाज की साधारण सभा मंगलवार दोपहर को अग्रसेन भवन पर संपन्न हुई, जिसमें प्रकोष्ठ से जुड़ी करीब 150 सखियों ने अपनी उत्साहपूर्ण भागीदारी दर्ज कराई। दरअसल, म.प्र. वैश्य कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल ने अपने गत इंदौर प्रवास के दौरान प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों से आग्रह किया था कि वे लीक से हटकर कुछ ऐसे सेवाकार्य भी करें, जो अन्य संस्थाओं एवं व्यक्तियों के लिए भी अनुकरणीय हो। गिरीशजी के सुझाव पर अमल करते हुए प्रकोष्ठ ने आज अपनी इस महत्वपूर्ण साधारण सभा की बैठक में 3 स्तर पर सेवा प्रकल्प शुरू करने हेतु ‘सुगंधा शक्ति’ की स्थापना की और आज से ही इस पर अमल भी शुरू कर दिया। पहले ही दिन 90 नई सखियों ने इस प्रकोष्ठ की सदस्यता ग्रहण की है।
प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल ने साधारण सभा में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रकोष्ठ द्वारा झुग्गी बस्तियों और घरों में काम करने वाली महिलाओं की बेटियों को शिक्षित करने के उद्देश्य से पहले चरण में 21 बेटियों को उनकी अगल 10 साल की शिक्षा के लिए गोद लेने के संकल्प पर अमल करते हुए कनक एवं भूमि नामक दो बेटियों को गोद लेने पर सहमति व्यक्त की गई। इसके अलावा समाज की उद्यमी महिलाओं को प्रोत्साहन देने हेतु अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में म.प्र. वूमन उद्योग फेस्टिवल का आयोजन करने तथा समाज की महिलाओं की व्यक्तिगत और पारिवारिक जानकारी पर केन्द्रित एक डायरेक्ट्री का प्रकाशन करने का भी निर्णय लिया है। इस डायरेक्ट्री में महिलाओं से संबंधित जानकारी को डिजीटली शेयर किया जाएगा। समाज की अधिक से अधिक महिलाओं को इस प्रोजेक्ट से जोड़ने तथा आगामी 20 अप्रैल से प्रकोष्ठ की सदस्यता को समाज की महिलाओं के लिए खोलने का निर्णय भी इस बैठक में लिया गया है। इस तरह ‘सुगंधा शक्ति’ तीन चरणों में समाज की महिलाओं के साथ ही जरूरतमंद बेटियों के लिए भी सेवा कार्य करेगा। वर्ष में दो या तीन मनोरंजक कार्यक्रम भी इस दौरान आयोजित किए जाएंगे।
आज संपन्न हुई इस बैठक में समाजसेवी श्रीमती उषा बंसल एवं शिक्षाविद श्रीमती कृष्णकांता अग्रवाल अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जिन्होंने इन सेवा कार्यों की खुले मन से प्रशंसा की। बैठक के लिए आयोजित लकी ड्रा में अनामिका अग्रवाल, रिम्पल गोयल, वर्षा गोयल, निकिता बंसल, आशा बिंदल एवं प्रियंका गोयल ने बाजी मारी। बैठक में उपस्थित सभी सखियों को विष्णुप्रिया ज्वेलर्स के मोहित सोनी के सौजन्य से रजत मंडित करेंसी के स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। प्रकोष्ठ की प्रमुख प्रतिभा मित्तल ने सभी सखियों से समाज की गरिमा के अनुरूप इन सभी सेवा प्रकल्पों में खुले मन से सहयोग करने का आग्रह किया, जिसे सखियों ने करतल ध्वनि से समर्थन देकर विश्वास दिलाया कि वे सेवा के इस संकल्प में सदैव भागीदार बनी रहेंगी।