इमरान खान को आर्मी चीफ की सीधी धमकी, हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इमरान खान और सेना अध्यक्ष के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब सेना अध्यक्ष ने इमरान खान को खुले तौर पर चुनौती देते हुए कह ‎दिया है ‎कि य‎दि सेना पर ‎किसी भी तरह का हमला उनके समर्थकों द्वारा ‎किया जाता है तो उसे बर्दास्त नहीं ‎किया जाएगा। गौरतलब है ‎कि पहले जनरल कमर जावेद बाजवा पर उनको प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाने का आरोप लगाया था इसके बाद पीटीआई प्रमुख की नए सेना प्रमुख से भी तल्खी लगातार जारी है। कोर्ट से पाक रेंजर्स द्वारा इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद मुल्क हिंसा की आग में झुलस उठा था। लेकिन उस वक्त आर्मी चीफ पाकिस्तान में मौजूद नहीं थे। अब पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान को सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमलों के खिलाफ चेतावनी दी है। उन्होंने 9 मई के हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने का भी संकल्प लिया। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में अभूतपूर्व विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। गुस्साए पीटीआई समर्थकों ने ऐतिहासिक लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। जनरल आसिम मुनीर ने कहा है कि सशस्त्र बल अपने प्रतिष्ठानों या बर्बरता की पवित्रता और सुरक्षा का उल्लंघन करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सभी योजनाकारों, उकसाने वालों, भड़काने वालों और 9 मई के काले दिवस पर बर्बरता के निष्पादकों को न्याय दिलाने का संकल्प लिया।
‎मिली जानकारी के अनुसार जनरल मुनीर ने कोर मुख्यालय पेशावर का दौरा किया। उन्होंने कहा ‎कि हम शांति और स्थिरता के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे और प्रक्रिया को खराब करने वालों के लिए कोई जगह नहीं होगी। अल-कादिर ट्रस्ट मामले में 9 मई को पीटीआई प्रमुख की गिरफ्तारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के हिंसक विरोध को भड़का दिया, जिन्होंने लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस और जनरल हेडक्वार्टर (जीएचक्यू) सहित सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया।