बढ़त के साथ शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत

सेंसेक्स 300 अंक बढ़कर 61800 और निफ्टी 18270 पर
मुंबई । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी ‎दिन शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। सेंसेक्स 292.66 अंक की बढ़त के साथ 61,853.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 78.15 अंक की बढ़त के साथ 18259.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जिन शेयरों में तेजी दिख रही है उनमें ‎हिंडाल्को, हीरो मोटोकार्प, इंफो‎सिस, आईसीआईसीआई बैंक, ‎विप्रो के शेयर शामिल हैं। जिन शेयरों में गिरावट दिख रही है उनमें ‎डिविलैब, एमएंडएम, बीपीसीएल, डॉ रेडडी और टाइटन के शेयर शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स लगभग 372 अंक के नुकसान में रहा था। वैश्विक शेयर बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच आईटी और प्रौद्योगिकी शेयरों में भारी बिकवाली दबाव से बाजार नीचे आया था। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 371.83 अंक की गिरावट के साथ 61,560.64 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 592.37 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 104.75 अंक की गिरावट के साथ 18,181.75 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में ‎जिनका नुकसान हुआ उन कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, टाटा स्टील, विप्रो, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, टाइटन और बजाज फिनसर्व मुख्य रूप से शामिल रहीं थी। इसके ‎विपरीत लाभ में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक शामिल थी।