झाबुआ जिले के प्रसिद्ध कड़कनाथ अंडे की पैकेजिंग अब होगी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से

झाबुआ | विश्व प्रसिद्ध ओर जिले के एक महत्वपूर्ण उत्पाद कड़कनाथ अंडे की पैकेजिंग का उद्घाटन राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग तथा प्रभारी मंत्री, झाबुआ जिला इन्दरसिंह परमार द्वारा कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में बुधवार को किया गया। एक जिला एक उत्पाद में चयनित कड़कनाथ अंडे की देश में बढ़ रही मांग को देखते हुए किसान कड़कनाथ उत्पाद सहकारी संगठन द्वारा अंडे की पैकेजिंंग प्रारम्भ की गई है, जिससे कडकनाथ अंडे की मार्केटिंग आसान होगी, ओर इसे देश के किसी भी कोने में आसानी से भेजा जा सकेगा। पैकेट को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जोड़ा जायेगा, जिससे समुह से जुडी महिलाओं की आय में वृद्धी होगी ओर वह आत्मनिर्भर बनेगी।

उल्लेखनीय है कि किसान कड़कनाथ उत्पादक सहकारी संगठन, झाबुआ द्वार तैयार किया गया हैं। जिसमें झाबुआ जिले की 600 से अधिक आदिवासी महिला उद्यमियों का एक समूह है, जो कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ, पशुपालन एवं डेयरी विभाग एवं NRLM के तकनिकी सहयोग से कड़कनाथ फार्मिंग करते है। कड़कनाथ अंडे की मांग लगातार बढ़ रही है तथा प्रदेश के बाहर से भी कड़कनाथ अंडे की मांग लगातार आती रहती हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए किसान कड़कनाथ उत्पाद सहकारी संगठन द्वारा अंडे की पैकेजिंंग प्रारम्भ की गई। जिससे कडकनाथ अंडे की मार्केटिंग आसान होगी, ओर झाबुआ जिले के कड़कनाथ अंडे को अब आसानी से देश के किसी भी कोने में भेजा जा सकेगा। पैकेट को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे एमाज़ॉन, बिग बास्केट से जोड़ा जायेगा जिससे समुह से जुडी महिलाओं की आय में वृद्धी होगी एवं वह आत्मनिर्भर बनेगी।

जिले के प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार द्वारा के कड़कनाथ अंडे की पैकेजिंग उद्घाटन के अवसर पर कलेक्टर झाबुआ, तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत, अमन वैष्णव, प्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार, वीरेंद्र इश्किया, उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग, डॉ विल्सन डावर एवं कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ डॉ चंन्दन कुमार मौजूद थे।