:: जिंसी चौराहा स्थित प्राचीन मंशापूर्ण शनि मंदिर पर लगा रहा भक्तों का मेला – सजा पुष्प बंगला ::
इन्दौर । जिंसी चौराहा स्थित प्राचीन मंशा पूर्ण शनि मंदिर पर आज शनिदेव को पुष्प बंगले में श्रृंगारित कर विराजित किया गया। राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण सत्तन ने इस अवसर पर शनिदेव की महिमा के साथ हनुमानजी के शौर्य एवं सहास की भी खुले मन से महिमा बताई और कहा कि शनिदेव का न्याय हमेशा निष्पक्ष होता है। उनके न्याय की तराजू से कोई बच नहीं सकता।
यंग इंडिया क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शनि जयंती महोत्सव का समापन आज शनिदेव के पुष्प बंगले एवं संतों के सानिध्य में सामूहिक आरती के साथ हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण सत्तन का क्लब की ओर से अतिथि संतों ने सम्मान भी किया। कार्यक्रम में हंसदास मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज, अखंडधाम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप, पीपलखूंटा के दाड़कीवाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध महंत दयाराम महाराज, वीरेश्वर हनुमान मंदिर के महंत देवकीनंददास, अरण्य धाम स्कीम 78 के महंत श्रीराम महाराज फलाहारी बाबा, कबीरपंथी मंदिर जिंसी हाट के महंत नानक साहेब सहित अनेक संत-विद्वानों ने महाआरती में भाग लिया। महोत्सव के समापन अवसर पर क्लब द्वारा प्रकाशित शनि पीड़ा निवारण पुस्तिका का एक हजार से अधिक भक्तों में वितरण किया गया। अतिथियों का स्वागत श्याम अग्रवाल, सतीश सेन, विनोद व्होरा, मोहनलाल सोनी, राजेन्द्र गर्ग, विपीन गंगवाल, डॉ. निर्मल महाजन, बलराम अग्रवाल आदि ने किया। संचालन सतीश सेन ने किया और आभार माना मोहित अग्रवाल ने।