भोपाल । हैहयवंशी समाज द्वारा बाबा बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र गर्ग द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में कलचुरि कलार समाज के विभिन्न संगठनो ने लिंक रोड नंबर 3 कलचुरि भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया। जिसमें पूरे प्रदेश से क्षत्रीय समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, कलचुरि कलार समाज के गणमान्य नागरिक बडी संख्या में पधारे।
- बाबा के विरोध में शहर में लगे पोस्टर
भगवान सहस्त्रबाहु पर अभ्रद टिप्पणी करने के कारण धीरेन्द्र गर्ग के माफी मांगने और एफआईआर दर्ज की मांग को लेकर हैहयवंशी समाज के लोगो ने राजधानी भोपाल में पोस्टर लगाकर अपना विरोध जताया। - 60 से ज्यादा लीगल नोटिस भेजे जा चुके है
अभी विगत कुछ दिनों पहले पटना में बाबा के पोस्टर पर कालिख पोती गई उसी प्रकार भोपाल में एवं पूरे देश में बाबा के पोस्टर लगाकर कालिख पोती जाएगी। इनके खिलाफ माननीय न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराए जाएंगे। गौरतलब है, कि अभी तक धीरेंद्र शास्त्री को 60 से ज्यादा लीगल नोटिस जा चुके हैं। अभी तक बाबा द्वारा एक भी नोटिस का जवाब नहीं दिया गया। समाज अब इनके खिलाफ माननीय न्यायालय में प्रकरण दर्ज करा कर एफआईआर कराने की मांग कर रहा है। समाज के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है, कि अगर शासन द्वारा एफआईआर नहीं की जाती है तो हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा। - हेट स्पीच के तहत कार्यवाही हो-
बैतूल जिले में एक ही दिन में 18 जगह पुतला दहन किया गया डॉक्टर मालवीय द्वारा बताया गया कि 18 ग्रंथों में से 14 ग्रंथों में भगवान सहस्त्रबाहु का उल्लेख है अगर बाबा ने ग्रंथ पड़े होते तो इस तरह की अभद्र टिप्पणी नहीं करते। बाबा अगर 24 घंटे में माफी मांग लेते हैं, तो समाज उन्हें माफ कर देगा। अगर माफी नहीं मांगते हैं, तो उनके खिलाफ एफआईआर करा कर उन्हें माननीय न्यायालय से सजा दिलवाएगा। गौरतलब है, कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा हेट स्पीच के मामले में स्वत: संज्ञान लेकर सरकार को हेट स्पीच देने वाले के खिलाफ एफआईआर करना चाहिए। लेकिन शासन द्वारा धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अभी तक एफ आई आर नहीं की गई है।
आज के धरना प्रदर्शन में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विंग कमांडर विनोद राय प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर एल एन मालवीया ,कौशल राय, राजाराम शिवहरे, प्रकाश राय, राजेश राय, प्रदीप राय, राजू मालवीय, राजेश राय एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से पधारे हुए पदाधिकारियों सहित श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा, वरिष्ठ नागरिक मंच, कलचुरी सेना परिवार, युवा कलार मंच, मराठा कलार समाज, समस्त कलचुरी समाज के पदाधिकारी, हैहयवंशीय क्षत्रीय समाज के पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित रहे। धरना शांतिपूर्ण ढंग से हुआ और प्रशासन को यह संदेश दिया कि बाबा के खिलाफ जल्द से जल्द एफआईआर लिखी जाए, अगर एफआईआर नहीं लिखी जाती है तो यह शांतिपूर्ण सांकेतिक प्रदर्शन आगे उग्र रूप धारण करेगा।