मई में 1.57 लाख करोड़ का जीएसटी कलेक्शन, नहीं टूटा अप्रैल का रिकॉर्ड

अप्रैल 2023 में अब तक का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड कलेक्शन
नई दिल्ली । देश में माल और सेवाकर (जीएसटी) का कलेक्शन मई महीने के दौरान बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की सामान अवधि के मुकाबले इसमें 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, अप्रैल 2023 में जीएसटी का किसी एक माह में सबसे अधिक कलेक्शन हुआ था। तब मोदी सरकार को जीएसटी के द्वारा एक महीने में रिकॉर्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये मिले थे। यह देश में जीएसटी प्रणाली के लागू होने के बाद से एक माह में जुटाया गया सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन था। बता दें कि जीएसटी प्रणाली को जुलाई 2017 में लागू किया गया था।
वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को ट्वीट किया, मई 2023 के माह में सकल माल और सेवा कर ( जीएसटी) का राजस्व 1,57,090 करोड़ रुपये है, जिसमें से सीजीएसीटी की हिस्सेदारी 28,411 करोड़ रुपये, एसजीएसटी की 35,828 करोड़ रूपये और आईजीएसटी की 81,363 करोड़ रुपये हैं। इसमें माल के आयात पर एकत्रित 41,772 करोड़ रुपये और उपकर 11,489 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 1,057 करोड़ रुपये सहित) शामिल है। इस दौरान वस्तुओं के आयात पर राजस्व पिछले वर्ष के समान महीने की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा रहा है और घरेलू लेनदेन पर राजस्व (सेवाओं के आयात समेत) 11 प्रतिशत ज्यादा रहा है। मई, 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1.41 लाख करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले अप्रैल, 2023 में जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।