शार्क टैंक इंडिया के पिछले दो सीजन की शानदार सफलता के बाद, सोनी लिव इसके तीसरे सीजन के बेहद अपेक्षित लॉन्च की घोषणा करते हुए उत्साहित है। रजिस्ट्रेशंस सिर्फ सोनी लिव पर 3 जून से शुरू। शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 ने 103 बिजनेस में 80 करोड़ रूपये के धमाकेदार निवेश से उद्यमिता में तरक्की की एक लहर पैदा की थी। नई खोज वाले तकनीकी समाधानों से लेकर स्वास्थ्यरक्षा में अत्याधुनिक नवाचारों तक, इस शो ने कुछ बेजोड़ पिचेस देखे, उद्यमिता के उत्साह की सराहना की और स्टार्टअप्स को नई ऊँचाइयाँ दीं।
स्टेज एक अभिनव ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जो क्षेत्रीय बोलियों में काम करता है और जिसने भाषा की बाधा को दूर करने के अपने सपने से शार्क्स को प्रभावित किया। इसे 0.6% इक्विटी के लिये 1.5 करोड़ के डेट के साथ 1.5 करोड़ रूपये की डील मिली।