पीएम मोदी चार ‎दिनों तक अमे‎रिकी मेहमाननवाजी का उठाएंगे लुत्फ

-संसद में होगा भाषण, 21 तोपों की ‎मिलेगी सलामी, बाइडेन के साथ करेंगे डिनर
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार ‎दिनों तक अमेरिका में मेहमान बनकर रहेंगे। इस दौरान उन्हें 21 तोपों की सलामी ‎मिलेगी, अमे‎रिकी संसद में भाषण देंगे, वहीं भारतीय समुदाय से ‎मिलकर बातचीत भी करेंगे। इतना सबकुछ होने के साथ पीएम मोदी बाइडेन के प्रायवेट ‎डिनर का लुत्फ भी उठाएंगे। इस समय मोदी के अमेरिका दौरे पर पूरी दुनिया की नजरे ‎टिकी हुई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर पीएम मोदी 21 से 24 जून तक चार दिनी यात्रा पर अमेरिका जा रहे हैं। ‎मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में 21 तोपों की सलामी के साथ ही 21 को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम, 22 जून को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने से लेकर दो घंटे के मेगा शो में प्रवासियों को भारत की गाथा सुनाना शामिल है। बाइडेन 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में मोदी की मेजबानी करेंगे। इस यात्रा में पीएम मोदी का 22 जून को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना भी शामिल है। 23 जून को मोदी वाशिंगटन डीसी में डायस्पोरा नेताओं की आमंत्रण सभा को संबोधित करेंगे। दो घंटे के मेगा शो में प्रवासी भारतीयों के साथ मोदी का कार्यक्रम भारत की विकास गाथा में उनकी भूमिका पर केंद्रित होगा। यह मेगा शो शाम 7 बजे से रात 9 बजे दो घंटे के लिए रखा गया है। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय गायिका मैरी मिलबेन द्वारा पीएम मोदी और अन्य मेहमानों के लिए गीतों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
पीएम मोदी के अमेरिका में सम्मान कार्यक्रम के आयोजक डॉ भरत बरई ने कहा कि मोदी भारत में ही नहीं, दुनिया में सबसे लोकप्रिय सार्वजनिक व्यक्ति हैं। हालां‎कि भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की उम्मीद की थी, लेकिन व्यस्तता के चलते ऐसा नहीं हो सकेगा। इस कार्यक्रम में लगभग 1,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। जहां वाशिंगटन डीसी में पीएम मोदी भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे। मोदी 22 जून को वाशिंगटन पहुंचेंगे वहां व्हाइट हाउस में उनका औपचारिक स्वागत होगा। इस दौरान सात हजार से अधिक लोग मौजूद हो सकते हैं। इसके बाद मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ उच्च स्तरीय वार्ता करेंगे। द्विपक्षीय बैठकों के दौरान रक्षा और तकनीक और कुछ प्रमुख समझौतों पर बातचीत की उम्मीद है। दोनों देशों के बीच डील के तहत अमेरिका भारत को तेजस एमके 2 इंजन के निर्माण के लिए 80 प्र‎‎तिशत तकनीक एचएएल को हस्तांतरित करेगा।