:: 500 से अधिक सिलाई मशीनों का वितरण शुरू, रोजगार से जुड़ेंगी ग्रामीण महिलाएं ::
इंदौर । इंदौर जिले में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इसके तहत, सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 500 से अधिक महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की जाएंगी। इस कार्य का शुभारंभ आज जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने किया।
जनपद पंचायत सांवेर में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री सिलावट ने स्व-सहायता समूहों की 80 महिलाओं को सिलाई मशीनें सौंपी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। यह पहल मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत श्रीमंत माधवराव सिंधिया की स्मृति में की जा रही है।
सिलावट ने बताया कि ये सिलाई मशीनें महिलाओं के लिए रोजगार का एक सशक्त माध्यम बनेंगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और वे अपने परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकेंगी। उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं को न केवल आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि उन्हें एक खुशहाल और समृद्ध जीवन की ओर भी ले जाएगी।
समारोह में भारतसिंह चौहान, अंतरसिंह दयाल, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती कुसुम मंडलोई और एनआरएलएम प्रमुख विजय पांचाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस पहल से सांवेर के कई गाँवों की महिलाएं लाभान्वित होंगी, जिससे वे घर बैठे अपने हुनर को एक सफल व्यवसाय में बदल सकेंगी।