एमआर-4 सड़क और पुल का निर्माण तेज गति से, 2016 से आधी अधूरी पड़ी है सड़क

इंदौर मुख्य रेलवे स्टेशन को लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाले एमआर-4 का आधा अधूरा काम अब तेजी से पूरा किया जा रहा है । सीमेंट काक्रीट की सड़क भंडारी मिल ओवर ब्रिज के नीचे से बनाई जा रही है । पावर हाउस के पास कान्ह नदी पर ब्रिज आकार लेने लगा है भारी-भरकम मशीनों से पुल के पायों को भरा जा रहा है पुल के आगे लोग के कब्जे हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिए गए हैं । जहां पुल बनाया जा रहा है उसके आगे मकान और उद्योग को हटाया जाना है । पावर हाउस ब्रिज से लक्ष्मी नगर रेलवे स्टेशन और आगे उज्जैन रोड तक कब्जे हटाया जाना है इस काम में ढिलाई बरती जा रही है । 2016 में सिंहस्त के समय यह सड़क आधी अधूरी बनी थी वेसी ही हालत में चालू कर दी गई थी अब सिहस्त 2028 में आएगा इसके पहले इस सड़क को निश्चित ही बना लिया जाएगा । एम आर 4 बनने से राजकुमार मिल ओवरब्रिज से पोलोग्राउंड मरीमाता जाने वाली वीआईपी रोड का यातायात का बोझ भी कम होगा ।