सोनी एंटरटेनमेंट शो ‘क्राइम पेट्रोल’ का नया सीमित संस्करण लेकर आ रहा है। इस सीज़न का टाइटल है – ‘क्राइम पेट्रोल 48 घंटे’ जिसमें गहरी खुफिया जांच और अटूट तालमेल की दमदार कहानियां दिखाई जाएंगी, जो मामले को सुलझाने में मदद करती हैं। हर एपिसोड में 48 घंटे की समय सीमा के साथ एक टिक-टिक करती घड़ी होगी, जो इस कहानी की रफ्तार से रफ्तार मिलाएगी। ‘क्राइम पेट्रोल 48 घंटे’ में ऐसे अपराधों को सामने लाया जाएगा, जिनमें खासतौर पर पहले 48 घंटों में पूरे एहतियात से कदम उठाने की सख्त जरूरत होती है। इसका प्रीमियर 10 जुलाई को होगा और जिसे रात 10 बजे प्रसारित किया जाएगा।