प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियां मैराथन बैठको का दौर चालू

रायपुर भाजपा के कंधे बड़ी जिम्मेदारी सफल आयोजन हेतु तैयारियां जोरो पर
रायपुर। 2 लाख की आमसभा बड़ी जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठको का दौर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर भाजपा में तैयारियां जोरो पर है लगातार मैराथन बैठको का दौर जारी है भाजपा के सभी मोर्चा प्रकोष्ठों की अलग अलग बैठको का आयोजन किया जा रहा है महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, किसान मोर्चा, सहित सभी मोर्चा प्रकोष्ठों को विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई है जिला कार्यालय एकात्म परिसर में आहूत बैठक में उपस्थित पार्षद दल और छाया पार्षद मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित विशिष्ठ अतिथि के रूप छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने उपस्थित पदाधिकारियों से चर्चा की उन्होंने कहा की अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रबल नेतृत्वकर्ता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन में पूरे शहर में उत्सव का माहौल होना चाहिए हर सड़क हर गली भाजपा के झंडे से पटी होनी चाहिए हर चौक चौराहे पर मोदी जी के फोटो वाले बैनर पोस्टर लगाए जाएं प्रधानमंत्री से आगमन से ऐसा लगना चाहिए की शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है मोदी जी और पूरे शहर के नजरिए से यह ऐतिहासिक और यादगार कार्यक्रम होना चाहिए आप सभी के ऊपर रायपुर शहर जिला से 60 हजार से अधिक की संख्या की जिम्मेदारी है भाजपा नेतृत्व आप सभी के उत्साह को देख कर आशान्वित है की यह कार्यक्रम बहुत ही ऐतिहासिक होने वाला है शहर की जनता से मिल रहे प्रतिसाद के अनुसार शहर में उत्सव का माहौल नजर आ रहा है अपने प्रधानसेवक स्वागत के लिए रायपुर शहर सहित पूरे प्रदेश में अभूतपूर्व उत्साह का माहौल है और हमारा यकीन है की हवा बदल रही है प्रदेश की विफल कांग्रेस सरकार भी बदलने वाली है और कांग्रेस नेताओ के उल जलूल बयानबाजी कांग्रेस की तिलमिलाहट का प्रमाण है भाजपा कार्यकर्ता निश्चित ही अब अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में आ चुका है और मोदी जी का आगमन इसमें बूस्टर डोज की तरह है।
प्रदेश भाजपा सह प्रभारी नितिन नबीन भी जिला कार्यालय एकात्म परिसर में आहूत बैठक में उपस्थित रहे उन्होंने कहा की यह हर्ष का विषय है की हमारे बीच हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं ऐसा माहौल बनना चाहिए जैसे रायपुर में एक बहुत बड़ा पर्व चल रहा हो जितने भी मंडल है उन्हे अपने क्षेत्र से स्थानीय लोककलाकारो और बाजे गाजे के साथ निकले और पूरे शहर ही नहीं छत्तीसगढ़ में यह संदेश पहुंचे की जनता ने अपने प्रधानमंत्री के आगमन पर उनके प्रति अपना आभार सम्मान जताते हुए यह संदेश दिया है की प्रदेश में अब परिवर्तन की बयार चल पड़ी है।
वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित रायपुर निगम, बिरगांव निगम और माना पंचायत के सभी पार्षदों और छाया पार्षदों की बैठक को संबोधित करते हुए सबसे पहले पूरे रायपुर शहर जिला के हर वार्ड से संख्या ली उन्होंने कहा की हमारा सौभाग्य है की प्रधानमंत्री हमारे अपने शहर रायपुर में आगमन करने जा रहे है हर्ष के साथ साथ यह अपने आप में एक बड़ी जिम्मेदारी भी है हम सभी को अपने शीर्ष नेतृत्व श्री मोदी के स्वागत में एक बड़े लक्ष्य को पूर्ण करने की जिम्मेदारी हमारे कंधे पर है लाखों की भीड़ और उनकी पूरी व्यवस्था हमे साइंस कॉलेज मैदान तक लेकर पहुंचनी है और यह सुनिश्चित करना है सभी के लिए प्रधानमंत्री के संबोधन सुनने तक की सुव्यवस्था की जा सके।
जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा की मोदी जी के आगमन की जिम्मेदारी बड़ी है उत्साह और हर्ष के साथ साथ हमे अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण निर्वहन कर आयोजन की पूर्ण सफलता हेतु हरसंभव प्रयास करने है।
जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सुनील सोनी, ओ पी चौधरी, केदार कश्यप, वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, विधायक एवं रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह, किशोर महानंद, प्रभारी खूबचंद पारख, डॉ अजय राव,श्रीचंद सुंदरानी नंदकुमार साहू अवधेश जैन,सत्यम दुवा, रमेश सिंह ठाकुर, नलीनेश ठोकने, गोवर्धन खंडेलवाल अशोक पांडे छगन मूंदड़ा लोकेश कावड़िया, मीनल चौबे, मिर्जा एजाज बेग,सुभाष तिवारी, मोहन एंटी चन्नी वर्मा, सूर्यकांत राठोड, अंबिका यदु, पुरषोत्तम देवांगन, ललित जयसिंग,आशु चंद्रवंशी, अकबर अली, मनीषा चंद्राकर, शैलेंद्री परगनिहा, गोपी साहू, राजीव मिश्रा,संजय तिवारी, खेमकुमार सेन, सुभाष अग्रवाल, हरीश ठाकुर, तुषार चोपड़ा, रमेश मिर्घानी, जितेंद्र गोलछा, राजीव चक्रवर्ती, सोनू वालिया,अनिल बाघ, सीमा संतोष साहू, सुनील चौधरी, प्रमोद साहू,मृत्युंजय दुबे, विनोद अग्रवाल, भोलाराम साहू, दीपक जयसवाल, विश्वदिनी पांडेय, सरिता दुबे, कामिनी देवांगन, अनिल सोनकर, प्रीतम ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर, बी.श्रीनिवास राव, गोरेलाल नायक, जितेंद्र धुरंधर, मुकेश पंजवानी, ओमप्रकाश साहू, सालिक सिंह ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, अर्चना शुक्ला, कमलेश वर्मा, देसू साहू, सुशीला धीवर, तिलक भाई पटेल, गोदावरी साहू, सुनील चंद्राकर, राजियंत ध्रुव, सुमन प्रजापति, मधु चंद्रवंशी,चंद्रपाल धनगर, गोपेश साहू, सरिता वर्मा, ओमप्रकाश साहू, संजय यादव सहित बड़ी संख्या में पार्षद एवं छाया पार्षदों का दल कार्यालय में उपस्थित रहा।