नेहरू पार्क स्विमिंग पूल की दुर्दशा पर उन्होने इसका एसजीएसआईटीएस के विशेषज्ञों/स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स के सहयोग से स्वीमिंग पुल के स्ट्रक्चर मजबूती का सर्वे कराया जाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने कहा कि स्ट्रक्चर मजबूत पाए जाने पर स्वीमिंग पुल के चेंजिंग रूम व अन्य मरम्मत कार्य कर इसका जीर्णोद्धार करने के निर्देश दिए।
:: सरवटे बस स्टैंड पर रूट चार्ट एवं समय सारणी लगाने के निर्देश ::
निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान दुकानों के सामने डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिये। कीबे कंपाउंड क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा सफाई के पश्चात दुकानों के बाहर कचरा मिलने पर दुकान संचालकों के विरूद्ध स्पॉट फाईन करने के निर्देश दिए। सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान काफी गंदगी मिलने पर न केवल क्षेत्रीय सीएसआई को फटकार लगाई, बल्कि बस स्टैंड में सफाई का जिम्मा संभालने वाली आउटसोर्स कम्पनी के कर्ताधर्ताओं को भी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी। इस मौके पर बस स्टैंड प्रबंधक को सरवटे बस स्टैंड में आने एवं जाने वाली बस के रूट एवं समय सारणी, बस स्टैंड परिसर में प्रवेश एवं निर्गम द्वार आदि के संबंध में बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए। इसके बाद हर्षिका सिंह का काफिला विजय नगर क्षेत्र में बन रहे सिटी बस चार्जिंग स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचा। यहां उन्होने ठेकेदार को 1 माह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम कमिश्नर ने कबीर खेड़ी पर भानगढ़ की ओर निर्माणाधीन सड़क का भी निरीक्षण किया।