:: निगम कमिश्नर ने निरीक्षण के बाद साफ-सफाई, रंग-रोगन व आवश्यक संधारण करने के दिए निर्देश ::
इन्दौर । नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने इन्दौर में होने वाली जी-20 बैठक के मद्देनजर बुधवार को एयरपोर्ट से लेकर ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर तक मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, डी.आर. लोधी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कमिश्नर हर्षिका सिंह ने 19 से 22 जुलाई 2023 को इन्दौर में प्रस्तावित जी-20 बैठक को ध्यान में रखते हुए बैठक में शामिल होने वाले अतिथियों एवं वीवीआयपी के एयरपोर्ट से लेकर नगर भ्रमण तथा ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम स्थल तक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने एयरपोर्ट से लेकर बीसीसी तक पर्याप्त साफ-सफाई व्यवस्था, शहर के विभिन्न स्थानों पर सफाई, विद्युत व्यवस्था, डिवाईडर व रोटरी पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक पहुंच मार्ग पर पर्याप्त ब्रांडिंग करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके साथ ही उक्त मार्ग पर आवश्यक रंग-रोगन, फुटपाथ एवं अन्य स्थानों पर मरम्मत व संधारण कार्य करने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
:: प्रेम नगर में कच्चे नाल को पक्का करने के दिए निर्देश ::
बुधवार को निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने क्षेत्रीय पार्षद बरखा मालू के साथ प्रेम नगर बस्ती का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रेम नगर में जल जमाव की स्थिति को देखते हुए कच्चे नाले को पक्का करने के लिए विभागीय अधिकारियों को स्टीमेट बनाने व अन्य जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये। प्रेम नगर में बन रहे संजीवनी क्लीनिक का कार्य 25 जुलाई तक पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।