इन्दौर । नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने गुरूवार को एआईसीटीएसएल के सभाकक्ष में आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 व वॉटर प्लस सर्वे को लेकर नगर निगम की तैयारियों व कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सभी अपर आयुक्त, उपायुक्त, विभाग प्रमुख, स्वास्थ्य अधिकारी, ज़ोनल अधिकारी और सभी एनजीओ प्रमुख के साथ ही अन्य कनिष्ठ विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
कमिश्नर हर्षिका सिंह ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 व वॉटर प्लस सर्वे के नॉर्म्स अनुसार शहर के समस्त सीटीपीटी यूरिनल, कम्युनिटी टॉयलेट आदि में सिविल कार्य, विद्युत कार्य, जलप्रदाय कार्य, एप्रोच मार्ग, लॉक बुक का संधारण, अनिवार्य रूप से डस्टबीन, वेडिंग मशीन, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही जलयंत्रालय/नर्मदा परियोजना के उपयंत्रियों को सीटीपीटी व युरिनल में पर्याप्त जलप्रदाय व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये। इसके साथ ही शहर की समस्त वॉटर बॉडीस में अनिवार्य रूप से ग्रीन नेट से ढंकने, रंगाई-पुताई करने, साथ ही पुजन सामग्री के संग्रहण हेतु निर्माल्य कुण्ड लगाने के संबंध में भी निर्देश दिये गये। कमिश्नर हर्षिका सिंह ने सभी ज़ोनल व भवन अधिकारियों के साथ ही भवन निरीक्षकों को वॉटर प्लस सर्वे की निर्धारित मापदंड हेतु मॉनिटरिंग करने हेतु चेक लिस्ट के माध्यम से अपने-अपने ज़ोन क्षेत्र में वॉटर बॉडीस व सीटीपीटी का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये। साथ ही शहर के आवासीय व व्यवसायिक क्षेत्र में रेड स्पॉट को दूर करने, सफाई व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने, शहर के पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, पार्क में स्थित टॉयलेट का निरीक्षण कर आवश्यक साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था करने के भी निर्देशत किया। भवन अधिकारियों व भवन निरीक्षकों को आवंटित ज़ोन क्षेत्र से अनिवार्य रूप से निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट (C&D Waste) हटवाने तथा निर्माणधीन भवनों को ग्रीन नेट से ढंकने के भी निर्देश दिये गये।