शिवराज की मंत्रियों के साथ टिफिन पार्टी

भोपाल । राजधानी भोपाल स्थित सीएम हाउस में शनिवार रात को शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक में हुई। इसमें मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में अन्य कई विषयों पर चर्चा हुई। अनुपूरक बजट को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी गई । इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ टिफिन पार्टी की। टिफिन पार्टी में सीएम सहित मंत्रियों ने एक साथ भोजन किया। टिफिन पार्टी के बाद सीएम शिवराज बोले कि सभी जगह के भोजन का स्वाद चखा। इतना खाया कि उठाने के लिए आदमी की जरूरत पड़ी। सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह ने सभी को खुद खाना भी परोसा। वे खुद व्यवस्था देख रही थीं। सीएम और मंत्रियों के भोजन करने के बाद उनकी पत्नियों ने भी साथ बैठकर भोजन किया। टिफिन पार्टी से पहले कैबिनेट की मीटिंग हुई और उसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन किया गया।