शो ‘बरसातें – मौसम प्यार का’ तूफानी रोमांस ड्रामा है, जिसमें दो ज़िद्दी लोगों का टकराव दिखाया गया है, जिनमें से एक है रेयांश और दूसरी आराधना। एक न्यूज़रूम के इर्द-गिर्द रची गई इस रोमांचक कहानी में ये दोनों जुनूनी इंसान एक दूसरे से भिड़ते हैं, जहां दोनों ही जज़्बातों के जाल में उलझ जाते हैं। कुशाल टंडन रेयांश लांबा के रोल में टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं, जिसका व्यक्तित्व बड़ा पेचीदा है, जो लोगों का दिल तोड़ने के लिए जाना जाता है। दूसरी ओर, शिवांगी जोशी आराधना साहनी का रोल निभा रही हैं, जो पक्के इरादों वाली एक महत्वकांक्षी लड़की है, जिसे पत्रकारिता का जुनून है। आराधना सबकुछ अच्छी तरह जानते हुए भी दिलकश और बेहद आकर्षक रेयांश लांबा की ओर आकर्षित हो जाती है और इस तरह शुरू होती है उनकी हलचल भरी लव स्टोरी।