बदनसीब

वह ग़रीब था ;

इसलिए –

बदनसीब था ।

यूं तो खैर था ।

पर –

चूल्हों को बैर था ।

रोटियों का राज था ;

पर –

अंधेर था ।

वह शरीफ़ था ;

इसलिए –

बदनसीब था ।

रोटियों के ख़ास थे ।

इसलिए –

पास थे ।

ग़रीबों के रोज़े ;

कभी –

उपवास थे ।

वह सलीब था ;

इसलिए –

बदनसीब था ।

पेट पीठ से सटा था ;

फ़िर भी -बंटा था ।

भूख़ का सवाल ;

भूख़ को –

अटपटा था ।

वह रक़ीब था ;

इसलिए –

बदनसीब था ।

भूख़ की मार थी ।

रोटियों से –

रार थी ।

ताउम्र पेट से ;

उनकी –

तकरार थी ।

वह मुजीब था ;

इसलिए –

बदनसीब था ।

+ अशोक आनन +

    मक्सी 

खैर – बबूल प्रजाति का पादप । रक़ीब – प्रतिद्वंद्वी । मुजीब – उत्तरदायी ।