भारत ने पहले टेस्ट में ही वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हराया

रो‎हित की कप्तानी में जीती टीम इं‎डिया, अश्विन के सत्ते से 3 दिन में हुआ खेल खत्म
रोसेउ । भारत ने वेस्टइंडीज के ‎खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पारी 141 रनों से जीत ली है। गौरतलब है ‎कि आधी रात को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने वेस्टइंडीज को पहल पारी में ही हरा दिया है। बताया जा रहा है ‎कि यह एशिया के बाहर भारत की पारी और रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले यशस्वी जायसवाल डेब्यू टेस्ट में 150 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए जबकि विराट कोहली के अर्धशतक के साथ भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में 5 विकेट पर 421 रन पर घोषित करके मेजबान टीम को 130 रनों पर आउट कर दिया था। ‎क्रिकेट के जानकारी बता रहे हैं ‎कि एशिया के बाहर की यह सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के हीरो रहे अश्विन ने 7 विकेट चटकाते हुए दूसरी पारी में भी फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही और दसवें ओवर में टी चंद्रपॉल को जडेजा ने पगबाधा आउट कर दिया जब स्कोर बोर्ड पर आठ रन टंगे थे। कप्तान ब्रेथवेट (सात) को रविचंद्रन अश्विन ने रहाणे के हाथों दौड़ाया। हालां‎कि तीसरे सत्र में टर्न लेती पिच पर अश्विन और भी खतरनाक हो गए। उन्होंने निरंतर अंतराल पर विकेट चटकाए और यही वजह है कि एशिया के बाहर भारत की पारी और रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत हुई।
मैच में जहां अश्विन ने ब्लैकवुड को 5 रनों पर एलबीडब्ल्यू किया तो रेयमॉन रेइफर को 11 रनों के निजी स्कोर पर जडेजा ने पवेलियन भेजा। इसके बाद देखते ही देखते 130 रनों पर मेजबान टीम ढेर हो गई। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले अश्विन के नाम दूसरी पारी में 7 विकेट रहे। यानी उन्होंने मैच में कुल 12 विकेट अपनी झोली में डाले, जबकि दो विकेट जडेजा और एक विकेट सिराज के खाते में गए। वेस्टइंडीज के पहली पारी के 150 रन के जवाब में भारत ने पांच विकेट पर 421 रन के स्कोर पर पारी घोषित करके 271 रन की बढ़त ले ली। गौरतलब है ‎कि कल के स्कोर दो विकेट पर 312 रन से आगे खेलते हुए भारत ने तीसरे दिन सुबह के सत्र में 29 ओवर में 88 रन बनाए जबकि जायसवाल (171) और अजिंक्य रहाणे(तीन) के विकेट गंवाए।
धीमी पिच काफी टर्न ले रही थी, और इस पर भारतीय बल्लेबाजों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अपने शुरुआती टेस्ट में शतक लगाने वाले जायसवाल ने जैसन होल्डर को स्ट्रेट ड्राइव लगाकर शुरुआत की। होल्डर के साथ बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने गेंदबाजी की शुरुआत की और कोहली को उन्हें खेलने में काफी दिक्कत आई। कोहली को 40 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने उनका कैच छोड़ा। कोहली ने वारिकन की गेंद पर ऑफ साइड में खेला लेकिन ब्रेथवेट ने कैच लपकने के प्रयास में गेंद को जमीन से छुआ दिया। दूसरी ओर जायसवाल ने छक्का लगाया। वह शिखर धवन (187) और रोहित शर्मा(177) के बाद पदार्पण पर 150 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।