मिजोरम में 40 सीटों के लिये 208 प्रत्याशियों ने किया है नामांकन

एजल 10 नवंबर (वार्ता) मिजोरम में 28 नवबंर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये 208 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

सत्तारूढ़ कांग्रेस, विपक्षी दल मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने राज्य के सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जोरम पीपुल्स मुवमेंट(जेडपीएम) 35 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि कई चर्च नेताओं और रेव जाइचहाना हलांडो की अध्यक्षता में नवगठित दल जोरमथार (नया मिजोरम) 24 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है। एक अन्य छोटी पार्टी पीआरआईएसएम(प्रिज्म) के 15 उम्मीदवार चुनावी समर में उतरे हैं। उल्लेखनीय है मिजोरम में नौ नवंबर को नामांकन पत्र दायर करने की अंतिम तारीख थी और आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में 208 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दायर किया है।
नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रत्याशियों ने नौ सीटों पर नामांकन दाखिल किया है तथा राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
श्री लाल थनहवला सरचिप एवं चमफई दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे। जोरम पीपुल्स मुवमेंट के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार श्री लालदुहोमा ने भी सरचिप एवं एजल पश्चिम-एक सीट से नामांकन दाखिल किया है।