भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर एकदिवसीय सीरीज जीती

त्रनिडाड । भारतीय टीम ने यहां के ब्रायन लारा स्टेडियम में हुए तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज टीम को 200 रनों से हराने के साथ ही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 2-1 से जीत ली है। इसी के साथ ही भारतीय टीम ने मेजबानों के खिलाफ लगातार 13वीं एकदिवसीय सीरीज जीती है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 351 रन बनाये। इस प्रकार मेजबान टीम को जीत के लिए 352 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में मेजबान टीम 35.3 ओवरों में ही 151 रनों पर आउट हो गयी। भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 4 जबकि मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीप को 2 और जयदेव उनादकट को एक विकेट मिला। यह वेस्टइंडीज की घरेलू धरती पर रनों के मामले में सबसे बड़ी हार है।
इस मैच में पहले खेलते हुए भारतीय टीम को ओर से शुरुआती सभी बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाये। इस मैच में भी भारतीय टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी में उतरी। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 85 और उनके जोड़ीदार ईशान किशन ने 77 रन बनाये। पंड्या ने नाबाद 70 और संजू सैमसन ने 51 रन बनाए। इस मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच जबकि सीरीज के तीनों ही मैचों में अर्धशतक लगाने वाले ईशान किशन को प्लेयर ऑफ सीरीज का अवार्ड मिला।
इस मैच में कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पायी। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने शुरुआती तीन विकेट लिए। ब्रेंडन किंग शून्य, काइल मेयर्स और कप्तान शे होप में से कोई भी बल्लेबाज दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाया। इसके बाद शार्दुल ठाकुर और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने बाकि टीम समेट दी। वेस्टइंडीज के 8 विकेट सौ रनों के अंदर ही गिर गये। गुडाकेश मोती ने सबसे अधिक नाबाद 39 रन बनाये। 150 रन के पार पहुंचाया। टीम के केवल चार बल्लेबाज ही दो अंकों तक पहुंच पाये। गुडाकेश के अलावा एलिक अथानाजे ने 32, और यानिक करियाह ने 19 और अल्जारी जोसेफ ने 26 रन बनाये। वहीं अन्य बल्लेबाज नाकाम रहे।
इससे पहले आज सुबह का आकर्षण भारतीय बल्लेबाजों शुभमन , ईशान किशन जैसे बल्लेबाजों की आक्रामक पारी रही। इनके आलउ होने के बाद पांड्या ने इस सिलसिल को बनाये रखा। शुभमन और ईशान ने पहले विकेट के लिए 118 गेंद में 143 रन की साझेदारी कर दमदार शुरुआत की। ईशान ने 64 गेंद की अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाये जबकि शुभमन ने 92 गेंद की पारी में 11 चौके लगाए।
पिछले मैचों में विफल रहे सैमसन ने भी 41 गेंद में 51 रन की पारी खेली। इसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे। पंड्या ने और 52 गेंद की नाबाद पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 35 रन बनाये। वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने 2 जबकि अल्जारी जोसेफ, यानिक करियाह और गुडाकेश मोती को एक-एक विकेट मिला।