25 हजार जमा किये तब लाईट चालू की, विद्युत मंडल की गुंडागर्दी से आक्रोश

उज्जैन। विद्युत मंडल के अधिकारियों की गुंडागर्दी के चलते धर्म की राजधानी अवंतिका नगरी शर्मशार हो गई। अखिल भारतीय कुमावत समाज की धर्मशाला रामघाट मार्ग पर जहां देशभर के समाजजन, भक्तजन शिव महापुराण की कथा में शामिल होने आए थे वहां विद्युत मंडल के अधिकारी पुराने पंचनामे का हवाला देकर लाईट काट गए, जबकि पिछले माह तक का बिल भरा हुआ था, लेकिन शिव भक्तों के लाखों अनुनय विनय के बाद भी विद्युत मंडल के अधिकारियों ने एक न सुनी और अधिकारी कर्मचारी धर्मशाला की लाईट काट गए जिसके कारण शनिवार को कथा के प्रारंभ दिन में ही कथा नहीं हो सकी।
धर्मशाला में ही भगवान विष्णु के मंदिर के समक्ष शिव पुराण कथा शनिवार 5 अगस्त से 12 से 4 बजे तक होने जा रही थी। समाजजन, भक्तजन कलश यात्रा लेने रामघाट पर गए थे। धर्मशाला में मैनेजर थे, ऐसे में कार्तिक चौक मेला ग्राउंड झोन के विद्युत मंडल के अधिकारी, कर्मचारी पहुंचे मैनेजर ने पिछले महीने तक का बिल भरा होना बताया, विद्युत मंडल के अधिकारी कर्मचारियों ने बताया कि पुराना कोई पंचनामा बना है, समाजजनों, भक्तों ने लाखों अनुनय विनय किये अधिकारियों से कहा शिव की कथा होने वाली है, लेकिन अधिकारियों ने गुंडागर्दी करते हुए धर्मशाला की लाईट काट दी। मामले की जानकारी मिलने पर नेता प्रतिपक्ष रवि राय भी मौके पर पहुंचे। रवि राय ने कहा कि न तो धर्मशाला कहीं जा रही थी, न समाजजन, ऐसे में विद्युत मंडल के अधिकारियों की ऐसी गुंडागर्दी के भगवान शिव की नगरी में शिव की कथा ही नहीं होने दी। समाजजनों ने 25 हजार रूपये तत्काल जमा किये जब दोपहर बार बिजली आई लेकिन तब तक मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान सहित देशभर से आए कई समाजजन, भक्त शिव कथा सुने बिना ही चले गए, अधिकारियों ने अवंतिका नगरी को शर्मशार कर दिया। समाज के रणछोड़ लाल कुमावत समाज अध्यक्ष, शंकरलाल कुमावत, भंवरलाल कुमावत, रामचंद्र कुमावत, मनसुखलाल कसेरा सहित समस्त समाजजनों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों के इस धृष्टतापूर्ण कृत्य की घोर निंदा की है। जिसके कारण समाज को बिना बात के शर्मशार होना पड़ा। रवि राय ने बताया कि मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है, वहीं इस मामले में सोमवार को कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा।